प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं। जाहिर है कि जबरदस्त भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर उतरने वाले इन श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। वाहन चालक भी इन श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाकर ज्यादा पैसे वसूलते हैं। ऐसे में प्रयागराज के प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक इन श्रद्धालुओं की सेवा में आगे आए हैं। प्राथमिक शिक्षकों की टीचर सेल्फ केयर टीम इन श्रद्धालुओं को अपनी बाइक और स्कूटी के जरिए संगम तट तक पहुंचा रही है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #Sewakisawari